उत्तर प्रदेशबलरामपुरब्रेकिंग न्यूज़
बलरामपुर : कोडरी पुल के सिल्ट सफाई कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। तहसील बलरामपुर सदर में हरैया सतघरवा एवं ललिया को बलरामपुर से जोड़ने वाले कोडरी पुल के अप्रोच के कटान को रोकने के लिए राप्ती नदी की धारा को सीधा किए जाने के लिए बीच में जमी सिल्ट सफाई कार्य कराए जाने का जायजा लेने डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा मौके पर पहुंचे।
इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड, प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड जे० के० लाल, खनन अधिकारी अभय रंजन, तहसीलदार बलरामपुर सदर मौजूद रहे। डीएम ने खतौनी में नदी की वास्तविक धारा की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने खतौनी में दर्ज खातेदारों से एनओसी लेते हुए सिल्ट सफाई का कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को सिल्ट सफाई की कार्ययोजना बनाए जाने का निर्देश दिया।