बलरामपुर: समाजसेवी, भाजपा नेता डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने उपलब्ध कराया जा रहा है तिरंगा झंडा
कर्सर.................11अगस्त से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता पखवारा मनाया जायेगा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मानने हेतु आगामी स्वतंत्रता पखवारा एंव स्वतंत्रता दिवस को सरकार द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर समाजसेवी, भाजपा नेता डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप सिंह को चार हजार तिरंगा झंडा भेंट स्वरुप दिया गया। उन्होंने कहा कि शासन, प्रशासन द्वारा भी झंडे की व्यापक व्यवस्था की गई है लेकिन यदि किसी को तिरंगा झंडा नहीं मिल पा रहा है तो उनके सहयोगियों से संपर्क कर तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकते हैं उनके द्वारा 25 हजार तिरंगा झंडा की व्यवस्था की जा रही है। भाजपा कार्यालय पर उनके सहयोगियों द्वारा 4 हजार तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया गया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, सदर विधायक पलटू राम, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, डी पी सिंह बैस, अजय सिंह पिंकू, वरूण सिंह, संदीप उपाध्याय, गौरव मिश्रा, शिवम मिश्रा आदि कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।