सिद्धार्थनगर : प्रधान प्रतिनिधि ने प्रतियोगिता में टॉप करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बर्डपुर/सिद्धार्थनगर। विकास क्षेत्र बर्डपुर के परिषदीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं का बुद्ध विद्यापीठ इण्टर कालेज में सम्पन्न हुए ब्लाक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी के छात्र बृजेश कुमार, अभिषेक कुमार पाण्डेय व मोहिनी भारती ने प्रतिभाग किया। उनमें दो छात्र क्रमशः बृजेश कुमार व अभिषेक कुमार पाण्डेय, टॉप रैंक में स्थान हासिल करने में कामयाब रहें। प्रतियोगिता के अन्त में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मेडल, शिक्षण सामग्री तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था। प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय पहुंचने पर प्रतिभागी बच्चों की सफलता से खुश होकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष कुमार चौधरी ने दोनों छात्रों को फूल माला पहनाकर तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर सन्तोष चौधरी ने कहा कि विद्यालय के बच्चे जब जब सफलता हासिल करते हैं तो हम सब अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं। परिषदीय सरकारी विद्यालय में शिक्षक काफी योग्य और प्रशिक्षित हैं, इसलिए लोगों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को सरकारी परिषदीय विद्यालय में ही पढ़ाएं। यहां पर बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है।प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बच्चों का हौसला अफजाई करने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चे प्रतिवर्ष आयोजित इस प्रतियोगिता में टॉप टेन में स्थान हासिल करते आयें हैं। विद्यालय में शिक्षकों की कमी के बावजूद भी बेहतर शिक्षा का सदैव प्रयास किया जाता है। उक्त अवसर पर छात्र, अभिवावक के साथ राम बचन पाण्डेय, अनुदेशिका नीलम देवी, मोहम्मद काशिफ, निर्मला देवी, सरस्वती आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।