बलरामपुर व तुलसीपुर रेलवे स्टेशन होंगे विश्वस्तरीय सुविधा से लैस
अमृत भारत स्टेशन योजना में बलरामपुर व तुलसीपुर स्टेशन को किया गया शामिल
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनपद बलरामपुर को तोहफा देते हुए जनपद के बलरामपुर व तुलसीपुर स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा से लैस करने हेतु अमृत भारत स्टेशन योजना में सम्मिलित किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह,भाजपा पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों ने खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस हेतु धन्यवाद दिया है। भाजपा कार्यालय अटल भवन पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में उपस्थित पार्टी पदाधिकारियों ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया।
उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामकरन मिश्रा व बृजेन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री वरूण सिंह, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, कार्यालय मंत्री शैलेंद्र सिंह, अंशुमान शुक्ला, आलोक रंजन पांडे, तुहीन सिंह आदि उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि बलरामपुर व तुलसीपुर स्टेशन के विश्वस्तरीय सुविधा से लैस होने से जनपदवासियों को अत्याधुनिक सुविधा मिलेंगी और आवागमन में सुविधा होगी इससे आदिशक्ति मॉ पाटेश्वरी आने जाने में भी श्रद्धालुओं और यात्रियों को आसानी होगी। जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस ने बताया कि बलरामपुर जैसे पिछड़े जनपद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा से युक्त करने का कदम सराहनीय है इससे देश के किसी भी कोने में यात्रा करने में सहूलियत होगी। भाजपा सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रदेश के 150 रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है जिसमें जनपद के बलरामपुर और तुलसीपुर स्टेशन का चयन किया गया है स्टेशन पर नयी सुविधाओं के साथ पुरानी व्यवस्था को अपग्रेड किया जायेगा। इसमें हाई लेवल प्लेटफार्म, लिफ्ट, एक्सलेटर, वेटिंग हाल, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टाल सहित तमाम आउटलेट का विकास शामिल हैं।