उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : बीडीओ बांसी के उपर लगाये गये आरोप हो रहे झूठे
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। जिले के विकास खण्ड बांसी अन्तर्गत खण्ड विकास अधिकारी कुमार कार्तिकेय मिश्रा द्वारा गुरुवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (पत्रवाहक) प्रिन्स पाण्डेय को मारने-पीटने का आरोप झूठा साबित हुआ है। आपको बता दें कि ब्लाक बांसी के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (पत्रवाहक) प्रिन्स पाण्डेय ने झूठी बात बताई थी कि गुरुवार को सायं 6रू00 बजे बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्रा ने फोन करके बुलाया और आवास के अन्दर ले जाकर भद्दी-भद्दी गाली देते हुए मारने लगे। वहीं विकास खण्ड बांसी के कार्यरत कर्मचारी एवं बांसी के सचिवों द्वारा बताया कि बीडीओ कुमार कार्तिकेय मिश्रा ने आज तक किसी को नातो गाली-गुप्ता दिया है और ना ही मारा-पीटा है। गुरुवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (पत्रवाहक) प्रिन्स पाण्डेय को भी गाली और मारने की बात एकदम निर्थक (झूठा) है।