सिद्धार्थनगर : बिजली कर्मचारियों के धरने को राकसंप का समर्थन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। मंगलवार को प्रस्तावित बिजली कर्मचारियों के धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद समर्थन करेगा।सोमवार को विकास भवन सभागार में हुई बैठक निर्माण लिया गया।
परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री राजेश कुमार मिश्रा के संचालक में हुए बैठक में वक्ताओ ने कहा कि बिजली कर्मियों के उत्पीड़न ना वापस होने एवं बिजली कर्मियों तथा सरकार के मध्य 3 दिसंबर 2022 के समझौते को लागू करने के संबंध में प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बिजली विभाग के कर्मचारियों के उत्पीड़न एवं 3 दिसंबर 2022 के समझौते को लागू कराने हेतु दिनांक 28 मार्च 2023 को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर आयोजित धरने में बिजली कर्मचारियों के साथ-साथ समस्त कर्मचारी संगठनों निगम कर्मचारियों मजदूर संघ द्वारा किए जा रहे धरने में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा। बैठक में कर्मचारी शिक्षक संघ उक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता, जिलामंत्री कैलाश मणि त्रिपाठी, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला सहायक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दयानंद मणि त्रिपाठी सहित विभिन्न संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।