सिद्धार्थनगर : गांवों में विशेष सफाई अभियान, रोस्टर जारी कर करवाया जा रहा साफ सफाई
पंकज चौब/दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। विकास खंड बढ़नी अंतर्गत परसा दीवान, गड़रखा, लोहटी, खरिकौरा, सिसवा बुजुर्ग, पचउध आदि ग्राम पंचायत में 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक स्वच्छता कार्यक्रम को गति देने के लिए रोस्टर प्रणाली का प्रयोग किया गया। बढ़नी ब्लॉक में न्याय पंचायत वार सफाई कर्मी गांव की गलियों, मार्गों, सार्वजनिक स्थलों की सफाई के साथ नालियों के कचरे को साफ करने में जुटे नजर आए। दवा के साथ चूना का छिड़काव भी कराया गया। संचारी रोग व दीपावली पर्व को लेकर गांव में बेहतर सफाई का निर्देश ब्लाक प्रशासन द्वारा पहले दिया जा चुका है। ऐसे गांव में जहां गंदगी ज्यादा है, वहां रोस्टर प्रणाली के तहत सफाई कराई जा रही है। एडीओ पंचायत अनुपम सिंह ने निर्देशन में यहां दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी गांव में पहुंचे।
चौराहों, सार्वजनिक स्थानों व सड़क की पटरियों पर झाड़ू लगाकर जहां कूड़े-कचरे की सफाई की गई तो जाम नालियों को भी साफ कराया गया। यहां काफी दिनों से सफाई न होने के कारण नालियां बजबजा रही थीं और संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ था। लेकिन त्योहार के दृष्टिगत जिम्मेदार जागे और गांव में सफाई अभियान शुरू कराया गया। एडीओ पंचायत अनुपम सिंह स्वयं इसकी निगरानी करते रहे। कुंवर जितेंद्र बहादुर सिंह घनश्याम विनोद कुमार सुरेश कुमार चिंतामणि अनूप कुमार गौतम केशव पांडे,जय प्रकाश, रामू, भागीरथी, सुनील आदि सफाई कर्मचारी लगे रहे। एडीओ पंचायत अनुपम सिंह ने बताया कि बढ़नी ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत में सफाई कार्य कराया जा रहा है। प्रमुख स्थानों की गंदगी को हटाने के साथ नालियों की सफाई हो रही है। कीटनाशक दवा के अलावा चूने का छिड़काव भी कराया जा रहा है।