सिद्धार्थनगर : मुख्य विकास अधिकारी ने बाढ़ को लेकर कटान स्थल का किया निरीक्षण
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जयेन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने ड्रेनेज खण्ड, सिद्धार्थनगर द्वारा कूडा-धोधी नदी के बाये तट पर स्थित ग्राम-महुआ एवं ग्राम-मस्जिदिया कटान स्थल पर कराये जा रहे बाढ़ निरोधक कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय आर0के0नेहरा अधिशासी अभियन्ता, ड्रेनेज खण्ड एवं सहायक अभियन्ता, ड्रेनेज खण्ड तथा अवर अभियन्ता, ड्रेनेज खण्ड उपस्थित रहे।
कूड़ा नदी के बांये तट पर स्थित कूड़ा-धोंधी तटबन्ध के किमी0 18.700 से 19.200 के मध्य ग्राम-महुआ के समीप पूर्व निर्मित स्पर 04 अदद तथा कूड़ा नदी के बांये तक पर स्थित कूड़ा-धोधी तटबन्ध के किमी0 20.300 से 20.700 के मध्य ग्राम मस्जिदिया के समीप पुर्नस्थापना एवं सुरक्षात्मक कार्य कराया जा रहा है। अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि 15 जून, 2023 तक प्रत्येक दशा में निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।