उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
इटवा : अमरमणि एवं राजन पांडेय के भजनों से मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
दैनिक बुद्ध का संदेश
इटवा।नवरात्रि के पावन पर्व पर इटवा श्रेत्र के बिजौरा मंदिर पर जागरण का आयोजन किया गया।अमरमणि और राजन पांडेय के गीतों पर झूमे श्रोता।
नवरात्रि के पंचम दिवस पर आयोजित जागरण दोनों जोड़ी ने जैसे ही माइक थामा श्रोता झूम उठे दोनों ने देवी गीतों से समां बांध दिया।देर रात तक चले इस जागरण में दर्जनों भक्ति गीतों से भक्तों का मन मोह लिया।इस दौरान भजन गायक रजनीश श्रीवास्तव, गायिका दिव्या, प्रधान संघ उपाध्यक्ष भनवापुर अनुराग पांडेय , मगन पांडेय, अजय तिवारी, वशिष्ठ पांडेय , दुर्गेश पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।