उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : सरोवरोंव तालाबों में पानी होने से पशुओं, पक्षियों को राहत
दैनिक बुद्ध का संदेश
लोटन/सिद्धार्थनगर। शासन वप्रशासन के निर्देशानुसार विकासखंड लोटन क्षेत्रान्तर्गतग्रामपंचायत रसियावल कला, ग्राम पंचायत ठोठरी, ग्राम पंचायत धरमौली व ग्राम पंचायत बघेली के अमृत सरोवरों मे ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के संयुक्त प्रयास से पानी का भराव कुछ दिन पूर्व करा दिया गया था। इन सरोवरों पानी होने के कारण पशुओं, पक्षियों वअन्य जीवों पानी पीनें व नहाने की बहार है।
इसी दौरान कुछ व्यक्तियों ने पानी में चिड़ियों को नहाते देखा तो कहा कि ये पक्षियॉ कितने निश्छल भाव पानी में स्नान कर रहीं हैं।यह देखकर लोग बडे भाव विह्वल हो रहे थे।इस सम्बन्ध ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि मानवीय दृष्टि से इस काम को करना ही था तथा इसके बावजूद सरकारी निर्देशों का पालन करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है और हम कर रहे हैं।