गोरखपुर : नवरात्र के पर्व पर अन्तिम दिन दर्शन के लिए भक्तों का लगा रहा तांता
समयथान भीटी मन्दिर पर दर्शन के लिए भक्तों की लगी है लम्बी कतार
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला तहसील क्षेत्र में नवरात्र के पावन पर्व पर मन्दिरों पर अन्तिम दिन दर्शन के लिए भक्तों का ताता लगा रहता है। मंदिर के घण्टा घड़ियालों की करतल ध्वनि से पूरा माहौल भक्तिमय में डूबा रहा। क्षेत्र में स्थित मां दुर्गा का मन्दिर जिसमें बारानगर में स्थित वीर कालिका मां का मंदिर रानीपुर में स्थित मां जाखिनी का विशाल मन्दिर समयथान भीटी में स्थित मां सम्मय का मन्दिर ग्राम सभा सेमरी में स्थित मां जंबो देवी का मंदिर रानीपुर की जाखिनी माता का मन्दिर बिसरा विशेश्वरनाथ मन्दिर सहित विभिन्न मंदिरों पर मां जगदम्बा के विभिन्न रूपों की पुजा अराधना श्रद्धालुगण पहुँचकर फुल माला जल कपूर अगरबत्ती नारियल आदि विध विधान के साथ माँ के जयघोष लगाते हुए किए।
नवरात्र पर भक्तगण देवी के नव रूपों की आराधना करने के साथ साथ ही धार्मिक अनुष्ठान करते हैं। भक्त नवरात्र पर नव दिन का व्रत रखते हैं। क्षेत्र के भमनीकान्त तिवारी जय कन्नौजिया फागु गुप्ता राजेश कुमार कनौजिया राजू गुप्ता आदि ने बताया कि नवरात्र के पर्व पर माता के दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ लगती है मंदिर के आसपास स्थित पूजा सामग्री की दुकान है जिसमें एकता का परिचय देते हुए यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी पूजा सामग्री की दुकानें खोल रखी है जहां पर श्रद्धालु व अपने पूजा संबंधी सामानों की खरीदारी कर मां की पूजा अर्चना करते हैं। मां के दर्शन के लिए दुर दुर से श्रद्धालु पहुंचकर मां की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ की प्राप्ति की।