गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : क्रीड़ा भारती ने दिया गंगेश पाठक को ₹11000 का नगद पुरस्कार

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। खेल एवं खिलाड़ियों के समर्पित राष्ट्रीय स्तरीय संस्था और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन क्रीड़ा भारती,गोरक्ष प्रांत उत्तर प्रदेश की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्रीडा ज्ञान परीक्षा मे उत्तर प्रदेश के जनपद सिद्धार्थनगर के खेसरहा क्षेत्र के पतहरा गांव के परीक्षार्थी गंगेश पाठक ने प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है। क्रीडा ज्ञान परीक्षा में पूरे भारतवर्ष से लगभग 2 लाख परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था। अपने सिद्धार्थनगर जनपद से 1700 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। क्रीडा ज्ञान परीक्षा में सिद्धार्थ नगर के गंगेश पाठक ने चौथा स्थान प्राप्त करके जनपद का नाम रोशन किया है। क्रीड़ा भारती की तरफ से गंगेश पाठक को ₹11000 का नगद पुरस्कार चेक के माध्यम से मिला है। जिसको आज क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति की उपस्थिति में सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु विधानसभा के सदर विधायक श्री श्यामधनी राही जी के कर कमलों के द्वारा गंगेश पाठक को क्रीड़ा भारती का टोपी और टी शर्ट के साथ-साथ केंद्र से आए हुए ₹11000 का चेक देकर उनको सम्मानित किया गया।

विधायक श्यामधनी राही ने गंगेश पाठक को सम्मानित करते हुए कहां कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप इसी तरह आप जनपद का नाम रोशन करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि क्रीडा ज्ञान परीक्षा के नाम से यह परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को क्रमशः एक लाख एवं पचास हजार का नगद पुरस्कार प्राप्त होता है। साथ ही साथ तीसरे स्थान पर उत्तीर्ण परीक्षार्थी को पचीस हजार और चौथे स्थान पर उत्तीर्ण परीक्षार्थी को ग्यारह हजार का नगद पुरस्कार दिया जाता है। उसी के क्रम में आज गंगेश पाठक को प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त करने पर ग्यारह हजार रूपये का नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। गंगेश पाठक के इस सम्मान से हर्षित होकर क्रीड़ा भारती के आईटी प्रमुख अमित कुमार त्रिपाठी, प्रचार प्रमुख धर्मेंद्र पाठक, जिला अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, जिला मंत्री नितेश पांडे, जिला उपाध्यक्ष राम शंकर पांडे, योग प्रमुख महेश कुमार, सत्येंद्र गुप्ता, अमन द्विवेदी सहित जनपद के गणमान्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है। उक्त जानकारी क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने दी।

Related Articles

Back to top button