उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सोनभद्र
सोनभद्र : सलखन के 70 वर्षीय पुर्व प्रधान को विषैले सर्पदंश से मौत,ग्राम पंचायत में शोक की लहर
सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान रहे झारखंडी (70) पुत्र स्व:रामबदन निवासी बरवाटोला ग्राम पंचायत सलखन,को रविवार के भोर चारपाई पर सोते समय एक पैर मे विषैले सर्पदंश से उचेत वह उचेत हो गये।
उनके चीख पुकार पर परिजनों ने आनन फानन मे जिला चिकित्सालय ले जाने की तैयारी कर रहे थे तब तक वह दम तोड़ चूके थे।इस घटना की जानकारी होते ही सलखन ग्राम पंचायत मे शोक की लहर दौड गयी है।