गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: बदहाल सिंचाई व्यवस्था के लिए विधायक विनय वर्मा ने की मंत्री से वार्ता

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। विधानसभा क्षेत्र में नहरों की स्थिति व बाढ़ से निपटने के लिए किए जा रहे बचाव कार्य आदि को लेकर शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने उत्तर-प्रदेश के जल शक्ति एवं आपदा प्रबंधन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से फोन वार्ता की। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नहर से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए विधायक विनय वर्मा ने बताया कि धनौरा मुस्तकहम में राप्ती नहर परियोजना अधूरा होने से किसानों के सैकड़ों बीघे खेत का हमेशा जलमग्न रहता है।

साथ ही औदहीकलां में चकरोड पर बिना पुलिया बनाए नहर का निर्माण कर देना। मदरहिया के मधवापुर व रेड़वरिया में छोटी नहर का विस्तार करने हेतु अनुरोध, जिससे हमारे विधानसभा क्षेत्र में आवश्यक सभी स्थानों पर नहर तथा उसका पानी पहुँच सके। बानगंगा मुख्य नहर से चेतरा माइनर तक पानी का नहीं पहुंचना। इसी तरह सिरवत माइनर से जो पानी निकलता है वह आखिरी तक नहीं पहुंचता। सेमरा सागर की अगर सिंचाई विभाग द्वारा सफाई हो जाए तो काफी पानी एकत्र किया जा सकता है, इसमें घास व सिल्ट काफी मात्रा में है। इसके अलावा बिस्कोहर से आने वाली सेमरी राजवाहा नहर का पानी बीच में ही लोगों के द्वारा काटकर गिरा लेने के कारण पानी आखिरी तक नहीं आता। शोहरतगढ़ के महली गांव के पास सरयू नहर से होते हुए साधु नगर तक जाने वाली नहर पिछले 10 साल से सूखी हुई है, अगर सरयू नहर में फाटक लग जाए तो 10 गांवों को लगभग 10 हजार बीघे की फसल को सिंचाई के लिए पानी मिल जाएगा। इसी प्रकार बजहां पश्चिमी नहर पूरी तरह से पटा हुआ है अगर नहर की सफाई हो जाए तो किसानों को लाभ हो जाएगा। हमने अपने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुछ ऐसे गाँवों जो सुखाड़ का दंश झेल रहें हैं उसके बारे में भी मंत्री को अवगत कराकर आवश्यक सुविधाएँ व योजनाओं या मुआवजा का लाभ मुहैया कराने हेतु कहा है। वैसे गाँव चेचराफ बुजुर्ग में टोला पूरबडीह, अनरियाडीह, भौंसारी जंगल, तालकुण्डा सम्पूर्ण गाँवसभा अंतर्गत नकाही टोला इमली डीह, बैलिहिवा, लमुइया, बैजनाथा, बैरिहिवा, कोटिया मिश्र, खैरीशीतल प्रसाद शामिल हैं आदि मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखी है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री अपनी काफ़ी व्यस्तताओं के बावजूद भी हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में उक्त समस्याओं का संज्ञान हमसे फोन पर लिए वो हमारे तथा हमारे सभी देवतुल्य जनता-जनार्दन के लिये गर्व एवं प्रसन्नता का क्षण है।

Related Articles

Back to top button