सिद्धार्थनगर: देशी कट्टे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ पुलिस ने शातिर चोरों द्वारा चोरी किये गये मंदिर के घण्टे एवं अवैध असलहों के साथ उसे बाणगंगा नहर पुल के पास से दिन के करीब साढ़े 3 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शोहरतगढ़ पुलिस इंसपेक्टर पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि थानाक्षेत्र के नकाही निवासी विजय चौधरी उर्फ मिट्ठू पुत्र पुजारी चौधरी एवं रहीम उर्फ बंटा पुत्र रफीक खान निवासी सिहोरवा का आपराधिक इतिहास रहा है। उनके विरुद्ध अन्य थानों में मुकदमे दर्ज बताए जाते है। दोनों अभियुक्तों के पास से मंदिर का चोरी किया हुआ घण्टा, कारतूस के साथ एक अदद देशी कट्टा, एक अदद नाजायज चाकू व 2 भिन्न भिन्न कंपनियों के मोबाइल बरामद किए गए है। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है। इस दौरान उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव, उपनिरीक्षक रामाकांत यादव, का. मनोज यादव, अजय यादव, अशोक पासवान आदि मौजूद रहे।