उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बहराइच : नव दुर्गा पूजा समिति पाठक पट्टी की ओर से महाआरती का किया गया आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच। नव दुर्गा पूजा समिति पाठक पट्टी की ओर से प्रयाग दत्त पाठक इंटर कालेज पट्टी परिसर पंडाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमा की महाआरती हुई जिसमें 51 कन्याओं ने थाली सजाकर मातारानी की आरती की। महाआरती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अजय कुमार और पंडित आशीष चौबे ने आरती की। लखनऊ हाईकोर्ट अधिवक्ता अनुराग पाठक ने आरएसएस जिला प्रचारक अजय कुमार व गिरजेश मिश्र ने पंडित आशीष चौबे को चुनरी भेंटकर सम्मानित किया। दूसरी ओर नव दुर्गा पूजा समिति चेतरा में एसकेएस ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस कालेज सबलापुर के चेयरमैन/वरिष्ठ सर्जन डॉ सर्वेश कुमार शुक्ला ने मातारानी के दरबार में पहुंचकर पूजा अर्चना किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रधान अनिल सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार शुक्ला, राजकुमार शुक्ला, विश्वनाथ वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।