डुमरियागंज : उपजिलाधिकारी के आवास पर सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति ने किया गया वृक्षारोपण
वटवासिनी माता गालापुर और उपजिलाधिकारी डुमरियागंज के आवास पर भी किया गया वृक्षारोपण
दैनिक बुद्ध का संदेश
भनवापुर/डुमरियागंज। सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति के तत्वाधान में क्षेत्र में कई जगहों पर वृक्षारोपण किया गया द्यइस अवसर पर बहुचर्चित पर्यावरण प्रेमी कुंवर मोनू भास्कर भी मौजूद रहे। समिति द्वारा गालापुर और उपजिलाधिकारी के आवास के साथ साथ अन्य कई जगहों आम, नीम, गूलर, बेल, पीपल, बरगद, गुड़हल आदि पौधे रोपित किये गए। राधेश्वरी राम निवास एकादमी पर लगभग 51 पौधे रोपित किये गए द्यबताते चलें संस्था के द्वारा जुलाई माह में सैकड़ों की संख्या में ना सिर्फ पौधे लगाए गए जबकि उनको रख रखाव का संकल्प भी लिए। संस्था सामाजिक क्षेत्र में लगातार सक्रियता निभाता रहा है, और गरीब लड़कियों की शादी, बीमारियों समेत बाढ़ के समय राहत सामग्री का वितरण जैसे कार्य करता आ रहा है। पौध रोपण के कार्यक्रम में कुंवर मोनू भास्कर, संस्था के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पाण्डेय, रामराज जायसवाल, सचिव सच्चिदानंद मिश्रा, पंकज उपाध्याय, दयानन्द पाण्डेय, श्याम सुन्दर त्रिपाठी, आशीष आदि लोग मौजूद रहे।