गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बीएसए देवेंद्र पांडेय ने बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। सोमवार को विकास क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय कोल्हुआ में बीएसए देवेंद्र पांडेय ने छात्रों को बेंच देते हुए कहा पंडित नेहरू को बच्चों से बेहद स्नेह था और बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा कहकर पुकारते थे। चाचा नेहरू हमेशा कहते थे कि देश के स्वर्णिम विकास में बच्चे की अहम भागीदारी है। बीएसए ने छात्रों व अभिभावकों से कहा कि बेंगलूर के निजी कम्पनी में कार्यरत साफ्टवेयर इंजीनियर मिताली झा ने विद्यालय के छात्रों को बैठने के लिए बेंच देकर सराहनीय कार्य किया हैं।

ऐसे नेक कार्याे में समाज के और लोगो को आगे आने की जरूरत हैं। सहायक अध्यापिका प्रीति गौतम ने कहा बीटेक की पढ़ाई के समय मिताली उसकी सहेली बन गई। जिसने 19500 रुपए के लागत से 13 बेच बनवाकर विद्यालय को भेंट किया। इंजीनियर मिताली झा ने बताया कि मेरा बचपन किताबों एवम संगीत के बीच व्यतीत हुआ। अनेक अभावों के बाद भी माता पिता के अथक प्रयास व संघर्ष द्वारा शहर के जाने माने विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की। सहायता करने से मुझे जीवन में नई दिशा मिली। जिसे मैंने अपने जीवन का सर्वाेपरि लक्ष्य बना लिया। यही कारण है कि कोल्हुआ के कंपोजिट विद्यालय के बच्चों की शिक्षा में कुछ योगदान कर रही हूं। इसके साथ यही कामना करती हूं कि वे बच्चे जीवन में नई चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़ें और स्वयं सबल होने पर अगली पीढ़ी को आगे बढ़ाएं। विनोद कुमार, अब्दुल कयूम, सुरेंद्र कुमार, कमलावती आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button