गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

गोरखपुर: जिलाधिकारी ने किया बगहा कटाव स्थल का निरीक्षण

दैनिक बुद्ध का संदेश
बड़हलगंज/गोरखपुर। जिलाधिकारी गोरखपुर ने आज बड़हलगंज क्षेत्र में सरयू नदी से कट रहे बगहा देवार गांव पर पहुँच कर बचाव कार्य का निरीक्षण कर बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी ने ठोकर लगा कर नदी की धारा को दूर करने के उपाय पर काम करने का सुझाव दिया साथ ही बल्थर के पश्चिमी छोर पर हो रहे सरयू के कटाव को भी तात्कालिक प्रभाव से रोकने का उपाय कर के रोकने को कहा

विधायक राजेश त्रिपाठी ने जिलाधिकारी से खडेसरी से डेरवा मुजौना बांध के साथ होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के रिंग बांध बंधे को सिचाई विभाग के अधीन ले कर इसका पुनः निर्माण कराने को कहा साथ ही सरया आछीडिह बांध रेगुलेटर और पंप हाउस निर्माण के प्रस्ताव पर तेजी लाने को कहा। जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेस ने एक्सईएन सिचाई विभाग रूपेश खरे को निर्देशित किया की पांचो पत्रावली को कम्लिट कर हमारे पास भेजा जाये ताकी शासन के पास भेजकर इस पर कार्य किया जा सके। इस अवसर पर एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश उमर, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत शाही, आनंद तिवारी, अरविंद सिंह, श्रेयस पान्डेय, संजय यादव, राणा सिंह, प्रधान बगहा सुभाष यादव, अभिषेक पान्डेय, बबलू कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button