गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ में बढे मरीज, मौसमी बीमारियों से बढ़ी परेशानी

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। कस्बा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भीषण गर्मी के प्रकोप से मरीजों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ में ओपीडी पर लम्बी कतार देखने को मिली है। सुबह से ही महिला और पुरुषों की लम्बी कतार लग जाती है। वहीं सरकार के द्वारा निःशुल्क दवाओ के नाम पर सभी दवाओं के न मिलने से परिजन बाहर से दवा खरीदने को मजबूर हैं। मौसम परिवर्तन हो रहा है। वैसे ही बीमारियां भी अपना अलग रूप ले रही है। सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी, पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियां इन दिनों बढ़ने लगी हैं। जिसके चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पर मरीजों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है। डॉ0 राकेश मौर्या ने बताया कि मौसम परिवर्तन से मौसमी बीमारियां बढ़ रही हैं, जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ में किया जा रहा है। पहले से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, स्वास्थ्य विभाग परी तरह अलर्ट है। मौसम परिवर्तन के चलते होने वाली बीमारियों का इलाज यहां पर लगातार किया जा रहा है। लगभग 150 से 200 ओपीडी मरीज यहां पर आ रहे हैं, जिनका लगातार इलाज किया जा रहा है। साथ ही मरीजों को स्वास्थ्य को लेकर दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। मौसम में हो रहे लगातार बदलाव का असर लोगों के सेहत पर भी पड़ रहा है। सेहत बिगडने से इन दिनों बड़ी संख्या में मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पहुंचने लगे थे। इसी कारण से अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए लाइन में लगे रहते हैं। गौरतलब है कि करीब एक पखवाड़े से जिले के मौसम में लगातार बदलाव आ रहे हैं। कभी तेज धूप निकलती है तो कभी आसमान में बादल अपना डेरा जमा लेते हैं। बगैर किसी पूर्वानुमान के बारिश भी होने लगती है। मौसम में इस प्रकार से लगातार हो रहे बदलाव का असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है।

बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर, निमोनियां, मलेरिया व खांसी आदि से पीडित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। यहां प्रतिदिन औषतन 150 से 200 मरीज इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं। महज डाक्टर राकेश मौर्या ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने लोगों से कहा कि बीमारी की स्थिति में समय पर उपचार करायें। इन दिनो लोगों को घर से निकलते वक्त पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक धूप से बचाव के लिये सिर पर टोपी, गमछा, टाबेल का उपयोग करें। ताजा भोजन ही गृहण करें। इस सम्बन्ध में चिकित्सका अधीक्षक सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि उल्टी दस्त पेट के दर्द की मरीजों की संख्या बढ़ रही है। चार डाक्टर के बीच ओपीडी लगभग 500 तक पहुंच रही है। मरीजों को भीषण गर्मी से बचने की सलाह दी जा रही है। उन्होंने कहा कि गर्मी में अधिक पानी का सेवन करें, धूप में बाहर न निकलें, हल्का भोजन करें, सावधानियां बरतें। वहीं जिलाध्यक्ष प्रधान संघ डा0 पवन मिश्रा और चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ सहित तमाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भीषण गर्मी के प्रकोप से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन की स्वास्थ्य केन्द्रों पर कई जांचों की सुविधा न होने के चलते मरीजों को बाहर जाना पड़ता है। वहीं निःशुल्क दवा व्यवस्था के नाम पर सभी दवाएं उपलब्ध नहीं है, जिससे मरीजों और परिजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button