उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : पिकप के साथ 22 क्विंटल राशन सीज
दैनिक बुद्ध का संदेश
कपिलवस्तु/सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के बीओपी पोखरभिट्वा एसएसबी एवं बजहा चौकी पुलिस की संयुक्त गस्त के दौरान पिकप के साथ 22 क्विटल 80 किलो चावल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। वारिश अली पुत्र दीन मोहम्मद निवासी पोखरभिट्वा ने पिकअप द्वारा राशन को नेपाल बार्डर पार करने के फिराक में था।
जिसे जवानों ने पकड़ कर सीज कर दिया। विधिक कार्यवाही करते हुए सामाग्री सहित युवक को कस्टम कार्यलय खुनुआ भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में एसएसबी के विक्रम सिंह, सतीश कुमार, चितरंजन, राजेश कुमार राजू, पुलिस के चौकी प्रभारी चंद्रभान रॉय, रामबचन, धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे। जानकरी अनुपम शर्मा ने दिया।