सिद्धार्थनगर : पिकप ने टेंपू को मारी टक्कर दो की मौत, चार हुए घायल
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका/सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र उसका बाजार के उसका, बृजमनगंज सड़क पर मनखाही और कंचनपुर के बीच में तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपू को टक्कर मारी जिसमे दो लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई और दो को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया और दो की जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में इलाज चल रहा है टेंपू बृजमनगंज महराजगंज के तरफ जा रहा था और पिकअप तेज रफ्तार से बृजमनगंज से उसका बाजार के तरफ आ रहा था तभी टेंपू को जोरदार टक्कर मार दी हादसा इतना भयानक था की लोगो के रूह काप जायेंगे वही जानकारी के मुताबिक टेंपू में 6 लोग सवार थे जिसमे से दो लोगो की मृत्यु हो गई।
और चार लोग घायल हो गए है मृतक व्यक्ति का नाम सुभाष पुत्र पुण्यमांसी उम्र 25 वर्ष थाना क्षेत्र उसका बाजार के दैजौली गांव सिद्धार्थनगर का निवासी था तो दूसरी शिवांश पुत्र सागर उम्र दो वर्ष थाना क्षेत्र बृजमनगंज के जोतपुरलेहड़ा गांव जिला महाराजगंज के निवास था और शिवानी 10 वर्ष पुत्री सागर और रानी 32 वर्ष पत्नी सागर निवासीगण जोतपुर लेहड़ा ,थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज को हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया और दो घायल में एक टैम्पो चालक अरबिंद 26 पुत्र जगलाल निवासी बसावनपुर, उसका बाजार सिद्धार्थनगर व शारदा 25 वर्ष पत्नी सुभाष दैजौली उसका बाजार सिद्धार्थनगर की जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर में इलाज चल रहा है वही ग्रामीणों ने पिकअप ड्राइवर को स्थानीय लोगो ने रस्सी से बांध कर रखा गया घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर पिकअप ड्राइवर को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि हादसे में दो लोगो की मृत्यु हुई है और ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।