गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा हटवाया जाय- भारतीय किसान यूनियन

कर्सर........... भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक बांसी तहसील परिसर में सम्पन्न

दैनिक बुद्ध को संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक बांसी तहसील परिसर में अपनी 7 सूत्रीय मांग को लेकर उप जिलाधिकारी वासी को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन के माध्यम से भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र नाथ मिश्र ने मासिक बैठक किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में धरनारत होकर अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से बारिश न होने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है

किसानों के धान की रोपाई नहीं हो पा रही है और जो हो गई है वह फसल भी सूख रही है जिसके कारण बांसी तहसील को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना चाहिए तथा सभी नलकूपों/ट्यूबवेल को चलाया जाये ताकि जो रोपाई हो गई है कम से कम उन फसलों को बचाया जा सके। नहरों में पानी न आने से किसान काफी परेशान हैं इस कारण नहरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये, सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए राजस्व वसूली को बंद कर दिया जाये। साथ ही अपने ज्ञापन में किसान यूनियन के नेता ने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा हटवाया जाये जिससे ग्राम पंचायतों में सरकारी जमीन खाली हो सकें। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में देवेंद्र मिश्र के साथ साथ विंन्दा पान्डेय, रीता, अरविंद चौधरी, दिनेश मौर्य, सूर्य मणि मिश्र, राधेश्याम सोनी, उमेश चंद, अनिल मौर्य सहित दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button