सहजनवा/गोरखपुर: गुरु शिष्य परंपरा विश्व की सर्वश्रेष्ठ परंपरा-सीपी भट्ट
दैनिक बुद्ध को संदेश
पाली/सहजनवा/गोरखपुर। उपनगर पाली खंड सहजनवा सभागार में आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहजनवा नगर प्रचारक बौद्धिक प्रमुख सी पी भट्ट के नेतृत्व में पुण्ड डुमरी घघसरा मकरहट में किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेता सी पी भट्ट कहा कि भारत के गुरु शिष्य परंपरा विश्व की सर्वश्रेष्ठ परंपरा है।
स्वयंसेवक अंतिम क्षण तक देश हित के लिए हमेशा तैयार रहते हैं राष्ट्रहित के कार्यों में बढ़चढ़ हिस्सा लेते हैं। इसलिए कार्यकर्ताओं को देशभक्ति का पालन पूरी निष्ठा व प्रेम भाव से करना प्रथम दायित्व है राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने के लिए भारतीय संस्कृति सभ्यता सनातन धर्म को मजबूत करने के लिए कहा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुणाल खंड कार्यवाहक जितेंद्र त्रिपाठी इस दौरान गोरक्ष प्रांत धर्म जागरण प्रमुख प्रचारक तारकेश्वर धु्रव चंद जिला अध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ब्लाक प्रमुख शशि प्रताप सिंह मनोज मौर्या राम भक्त अभिनव भट्ट गोकुला रविंद्र कुमार त्रिपाठी रामबचन चौरसिया जिला संघचालक जगदंबा दुबे खंड संघचालक राम प्रसाद गुप्ता, सह विभाग कार्यवाहक, मौजूद रहे।