गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसोनभद्र

सोनभद्र : सरकारी योजनाओं के कार्यशाला में शामिल हुए युवा भारत के कार्यकर्ता

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। पूरे भारत वर्ष के सभी राज्यों में सरकारी योजनाओं पर कार्य करने वाले इसरा संगठन नई दिल्ली के महाप्रबंधक अभिषेक अग्रवाल ने वेबिनार के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन कर युवा भारत संगठन के कार्यकर्ताओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बता दें कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में अपना अहम योगदान दे रहे इसरा संगठन ने युवा भारत संगठन को अपने सहयोगी संगठन के रूप में नामित किया है।

सोनभद्र में काफी समय से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने बताया की डिजिटल इंडिया में प्रधानमंत्री के मंशानुरूप काम करने वाले इसरा संगठन के महाप्रबंधक अभिषेक अग्रवाल के सम्पर्क में वो आये और उन्होंने अपने संगठन द्वारा जमीनी स्तर पर समाज मे किये जा रहे कार्यों से अवगत कराया। युवा भारत संगठन के कार्याे से अभिषेक बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने वेबिनार के माध्यम से एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें युवा भारत संगठन के जनपद सोनभद्र की इकाई को जोड़कर सभी युवाओं को सरकार के द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अभिषेक ने युवा भारत के कार्यकर्ताओं को बताया कि जिन योजनाओं के लिए लोग दर-दर की ठोकर खाते है उन योजनाओं को इसरा की वेबसाइट के माध्यम से झट से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपनी पात्रता की भी जांच इस वेबसाइट से कर सकते हैं और उन योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उन्होंने कहा कि सौरभ और उनकी टीम ने धरातल पर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है बस जरूरत है कि इन कार्यों की रूपरेखा तैयार कर लोगों को सीधा लाभान्वित करें और उनकी सूची भी तैयार करें।जिससे उनके पास एक डाटा हो लाभान्वित होने वाले लाभार्थियों का। जिससे वो सरकार को बता सकें कि उन लोगों ने पात्र व्यक्तियों को निशुल्क लाभ दिलवाया है। वहीं युवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने बताया कि निश्चय ही इसरा संगठन द्वारा ऐसी जानकारी प्राप्त हुई जिससे हम अनिभिज्ञ थे और लोगों तक सरकारी योजना पहुंचाने के लिए खुद भटकते थे। लेकिन अब पता चला कि एक ही जगह से हम सभी सरकारी योजनाओं तक पहुंच सकते है और लोगों को योजनओं का सीधा लाभ दिलवा सकते हैं। उक्त कार्यशाला में चंद्रभान गुप्ता,नवीन सिंह,मनोज कुमार दीक्षित,अजय कुमार गुप्ता, त्रिभुवन यादव,अजय केशरी,सन्तपति मिश्रा,ओम प्रकाश पटेल,राम अवध यादव,सुजीत,गणेश पाण्डेय,कमलेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button