गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलखांवा में प्रतियोगी परीक्षा का अगामी महीने में होगा आयोजन

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर / बहराइच | श्रीराम जानकी ट्रस्ट रनियापुर गोबरही के सौजन्य से श्रीराम जानकी जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को मार्तण्ड त्रिपाठी केन्द्र व्यवस्थापक के देख रेख में उच्च प्राथमिक विद्यालय तिलखांवा विकास खंड पयागपुर में सम्पन होगी। ट्रस्ट के संस्थापक रमेश चंद्र त्रिपाठी एवं अध्यक्ष श्रीनिवास शुक्ल ने संयुक्त रूप से बताया कि उक्त परीक्षा में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 4,5 एवं 6,7,8 के छात्र/छात्राएं प्रतिभाग करेंगे | परीक्षा 17 अक्टूबर 2024 को प्राथमिक स्तर प्रातः 9 बजे से 11 बजे एवं उच्च प्राथमिक स्तर 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होगी। परीक्षा सामान्य ज्ञान आधारित होगी ; जिसमें कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 28 अक्टूबर 2024 को होगा प्राथमिक स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को साईकिल द्वितीय स्थान वाले को सीलिंग फैन एवं तृतीय स्थान पाने वाले को कुर्सी मेज तथा इसी तरह से उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों को प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को साईकिल द्वितीय स्थान वाले को सीलिंग फैन एवं तृतीय स्थान पाने वाले को कुर्सी मेज दिया जाएगा। कार्यक्रम के बारे में राजेश कुमार मिश्र एआरपी ने बताया कि मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी विधायक पयागपुर विशिष्ट अतिथि समय प्रसाद मिश्र ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं संरक्षक डाली मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी पयागपुर,धर्मेन्द्र पाल खण्ड शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर रहेंगे।

Related Articles

Back to top button