सिद्धार्थनगर : दैनिक बुद्ध का संदेश कार्यालय पर मना धूमधाम से दीपावली
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। दिवाली की पूर्व संध्या पर दैनिक बुद्ध का संदेश के कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के सैकड़ों पत्रकार को सम्मानित किया गया, साथ ही उन्हें गिफ्ट के साथ मिठाई भी दिया गया। आपको बता दें कि दैनिक बुद्ध का संदेश समाचार पत्र उत्तर प्रदेश के 25 जनपदों में सक्रिय रूप से प्रसारित समाचार पत्र है।
जिसके चार संस्करण भी जनपदों में प्रकाशित हो रहे हैं दिवाली के पूर्व संध्या पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधान संपादक राजेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश से आए हुए सभी पत्रकारों को सम्मानित किया साथ ही उनके परिवार को गिफ्ट व मिठाई दिया। इस अवसर पर समाचार पत्र के कार्यालय प्रभारी अनंत मिश्रा, सहायक संपादक सौरभ शर्मा, मनोज चौबे, पवन विश्वकर्मा, गोविंद वर्मा, मोहन शर्मा, प्रदीप शर्मा, अभय त्रिपाठी, रवी जयसवाल, जय गोविंद साहू, सुभाष दुबे, रवि श्रीवास्तव, अनामिका प्रजापति एवं स्टाफ कर्मचारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।