हमीरपुर: संकट के दौर में जरूरतमंदों के साथ खड़ी है बुन्देलखण्ड रक्तदान समिति
दैनिक बुद्ध का संदेश
हमीरपुर। पंधरी निवासी संगीता देवी पुत्री जगदीश को बीमारी के चलते जिला अस्पताल हमीरपुर मे भर्ती कराया गया था।
बालिका की जांच होने के बाद खून की कमी निकली तब डॉक्टरों ने खून चढवाने के लिये कहा।खून के लिये पीडित के पिता ब्लड बैंक गये जहां ठ पॉजिटिव ग्रुप का खून न होने की बात कही गयी जिस पर निराष पिता मायूस हो गये जिसकी सूचना बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली तब समिति ने पीडिता का हाल चाल जाना व खून का प्रबंध कराने मे लग गयी समिति ने सदस्यों से संपर्क किया जिस पर सुमेरपुर निवासी समिति सदस्य हेमू गुप्ता ने फोन कर खून देने को कहा व सुमेरपुर से जिला अस्पताल हमीरपुर पहुंचकर पीडिता के लिये 1 यूनिट ठ पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया व पीडिता को नया जीवन दिया। समिति रक्तवीर योद्धा का दिल से आभार व्यक्त करती है। मौके पर उपस्थित रहे समिति सहयोगी-प्रीति अशोक निषाद,अंकुर पाण्डेय, दीक्षा सिंह,पवन गुप्ता।