उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
कपिलवस्तु : नेपाली फेयर लवली, खुखुरी सिगरेट के साथ दो गिरफ्तार।
दैनिक बुद्ध का सन्देश
कपिलवस्तु,सिद्धार्थनगर। कोतवाली क्षेत्र के गौरी बार्डर के पास एसएसबी जवानों ने गस्त के दौरान नेपाली फेयर एंड लवली क्रीम, खुखुरी सिगरेट, एवं पाउडर के साथ दो युवक को पकड़ा है। बजहा कैंप के प्रभारी मुकेश चौधरी, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा के साथ सीमा पर चेकिंग पर रहे, दो युवक नेपाल से आते दिखे रोक कर तलाशी लिया गया।
उनके पास से 561 पीस फेयर लवली, 23 पीस पोंड्स पाउडर, 18 पैकेट खुखुरी सिगरेट बरामद हुआ। कैंप लाकर विधिक कार्यवाही करते कस्टम कार्यालय खूनुआ को भेज दिया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान सन्नी कुमार निवासी रमजान नगर, शंकर निवासी पुरानी नौगढ़ थाना सिद्धार्थनगर के रूप में हुई।