बस्ती : रुधौली पुलिस ने 09 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
रुधौली/बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रमोद राय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुधौली दिनेश चंद्र के नेतृत्व में थाना रुधौली पुलिस टीम द्वारा 09 नफर वारण्टी अभियुक्त अजय मिश्रा पुत्र बुद्धि सागर उम्र 35 लगभग वर्ष ग्राम रघुनाथपुर, जोवैदा पुत्र जलील उम्र 35 लगभग वर्ष ग्राम मनिकौरा, अकरम पुत्र समसूल्ला उम्र 48 लगभग वर्ष ग्राम चंद्रभानपुर, मोहम्मद जुनेद पुत्र मोहम्मद यूनुस उम्र 21 लगभग वर्ष ग्राम तिगोड़िया, अनिल कुमार
पुत्र माधव प्रसाद उम्र 34 लगभग वर्ष ग्राम कुसमी कुंवर, जुगनू शर्मा पुत्र जगदीश उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम मुड़ाडीहा भोपालपुर, शिव सिंह पुत्र चंद्र प्रताप सिंह उम्र लगभग 23 वर्ष ग्राम डुमरी, बुधीराम पुत्र कुंजन उम्र 49 लगभग वर्ष ग्राम अठदेउरा, राजू पुत्र ज्ञान दास उम्र 35 लगभग वर्ष कस्बा रुधौली बालेश्वर नगर थाना रुधौली को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र, उ०नि० मैनेजर यादव, ैप् राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ैप् राजेंद्र यादव, विरेंद सरोज, भ्ब् शैलेंद्र दुबे, भ्ब बाल्मिकी दुबे,का0 अंकित राय, का0 चंदकेश प्रजापति, का0 राजु यादव का राजन गोंड रहे मौजूद।