गोरखपुर : बांसगांव दुर्गा मंदिर में रक्त खून चढ़ाने की है अनोखी परंपरा
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसगांव/गोरखपुर। गोरखपुर के बांसगांव तहसील में स्थित दुर्गा मंदिर में श्रीनेत वंशज क्षत्रिय शारदीय नवरात्र में नवमी के दिन मां दुर्गा के चरणों में रक्त चढ़ाते हुए।यह अद्भुत परंपरा 300 साल से चल आ रही है। देश-विदेश में रहने वाले लोग यहां नवमी के दिन आकर मां दुर्गा को अपना रक्त अर्पित करते हैं।
खास बात यह है कि यहां नवजात शिशु (बरही बाद) एक जगह से (ललाट से) तथा विवाहित पुरुष नौ जगह का रक्त बेल के पत्ते से पोंछ कर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करते हैं। इसके बाद धूप, अगरबत्ती तथा हवन की राख को श्रद्धालु कटे हुए जगह पर लगाते हैं। पुजारी श्रवण कुमार पाण्डेय ने बताया कि इतने सालों में आज तक किसी को न तो टिटनेस हुआ न कुछ। रक्त अर्पित करने के बाद श्रीनेत वंशीय क्षत्रिय नीरोग एवं खुशहाल रहते हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष वेदप्रकाश शाही, नवीन सिंह पीयूष, आदित्य शाही, वरदान सिंह, शिवम् सिंह, बिट्टू सिंह, संदीप सिंह आदि श्रीनेत वंशजों ने रक्त अर्पित किया।