गौरा : विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने पशु आरोग्य मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
गौरा चैकी,गोंडा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला विकासखंड छपिया के ग्राम पंचायत माढा में आयोजित किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मेले में पहुंचकर मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया।
गौरा विधायक ने पशु मेला के मौके पर बोलते हुए बताया कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए कम से कम 2 दुधारू पशु जरूर पाले जिससे किसान की आय बढे उन्होंने आगे कहा कि किसान वैज्ञानिक खेती करें तथा अच्छी नस्लों का पशुपालन करें जिससे किसान लागत के सापेक्ष अपनी आय बढ़ा सकें। किसानो की आय बढ़ाने के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। इस अवसर पर डा विद्याराम वर्मा, डॉ अभिषेक मिश्रा, डॉ आशीष सिंह, सत्यप्रकाश, मोहम्मद शफीक, भूपेश मिश्रा, गंगाराम भारती, भिसम वर्मा,अजय वर्मा, विक्रम, सुशील वर्मा, आदि लोग मौजूद।