उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर: पति ने अपने पत्नी के ऊपर किया जानलेवा हमला, हालत बनी नाजुक
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका/सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र उसका बाजार के बड़गो गांव में एक ऐसा घटना सामने आया जिससे लोग ज्यादा घबरा गए अनारकली को जब उसके पति राकेश ने कहा सुनी में जान के दुश्मन बन बैठे वही घायल महिला की मां शांति देवी ने बताया कि बेटी अनारकली की शादी बस्ती रूधौली में हुआ है
और राकेश 8 दिन पहले गोवा से आया था मेरी बेटी से जिद्द करने लगा घर ले जाने को उसके बाद खुशी से घर से बिदा कर दिए लेकिन रास्ते में कुछ कहा सुनी हुई उसी को लेकर धार दार हथियार से हमला कर दिया घायल महिला 9 महीने की गर्भवती भी थी घायल महिला को जिला अस्पताल पर ले जाया गया वही डॉक्टर ने हालत को नाजुक बताया है फिलहाल इलाज हो रही है। अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।