गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झंडा अभियान को लेकर खंड विकास अधिकारी पयागपुर दीपेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में मीटिंग का हुआ आयोजन

ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश

दैनिक बुद्ध का सन्देश
 पयागपुर / बहराइच | स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झण्डा अभियान उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से विभिन्न ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है ताकि सभी लोग अपने घरों पर झंडा फहरा सके |  इसी को लेकर खंड विकास कार्यालय पयागपुर में खंड विकास अधिकारी दीपेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में विभिन्न ग्राम पंचायत के सचिवों को लेकर मीटिंग आयोजित की गई | मीटिंग को खंड विकास अधिकारी दीपेन्द्र पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा झंडा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें | तत्पश्चात मीटिंग के दौरान एडीओ पंचायत पयागपुर ने भी सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के स्वर्णिम अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न ग्राम पंचायत में जाकर लोगों को प्रेरित करके अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगवाने के लिए बताएं | शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करें | विभिन्न ग्राम पंचायत भवनों पर भी 13 से 15 अगस्त तक तिरंगे झंडे के साथ साथ लाइटिंग की व्यवस्था भी उपलब्ध कराएं | इस अवसर पर सचिव वीरेंद्र कुमार वर्मा, हर्ष दीक्षित ,दयानंद ,जेपी सिंह ,रविंद्र तिवारी, जगजीत पटेल ,अमृतांशु सिंह , एनआरएलएलएम के बीएमएम अतुल वर्मा और सचिन खरे उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button