सोनभद्र: आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राबर्ट्सगंज नगर में निकाला शांति पूर्वक कैंडल
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनभद्र। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी (काशीराम) सोनभद्र के बैनर तले राजस्थान के जिला जालौर में गांव सुराणा के 9 वर्षीय बालक इंद्र कुमार मेघवाल को स्कूल में खड़ा (मटका) से पानी पीने पर विद्यालय के टीचर द्वारा जाती छुआछूत के कारण बुरी तरह मारा-पीटा गया। जिसके बाद हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई ।इसके बाद राजस्थान के कांग्रेस सरकार द्वारा इंद्र कुमार मेघवाल के मृत्यु को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
इंद्र कुमार मेघवाल के परिवार को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण को उस परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा है। वहीं पक्ष विपक्ष के सभी नेता को मिलने दिया जाता है जबकि अपने बहुजन समाज के हक अधिकारों की आवाज बुलंद करने वाले चंद्रशेखर आजाद को राजस्थान की कांग्रेस सरकार आजादी नहीं दे रही है जिसके उपलक्ष में रविवार की देर शाम आजाद समाज पार्टी सोनभद्र के जिला अध्यक्ष रवि कांत के नेतृत्व में शांति पूर्वक कैंडल मार्च रावटसगंज नगर में निकाला गया। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि रावटसगंज कोतवाल द्वारा कैंडल मार्च को रोकने की कोशिश किया गया लेकिन अपने समाज की आवाज को उठाने में हम लोग पीछे नहीं हटे। इस मौके पर आसपा जिला प्रभारी मंजेश कुमार, विधानसभा रावटसगंज अध्यक्ष संजय भारती, विधानसभा घोरावल अध्यक्ष कन्हैया बौद्ध, भीम आर्मी जिला मंत्री चंद्रशेखर कुमार, जिला महासचिव अरुण कुमार सोनू, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीराम सूरत, अनुराग भारती, रवि राव, रोहित, नंदलाल, रहमत अली, राहुल यादव, किशन सेन, सहीत हरिशंकर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।