सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी ने नजारत चपरासियों में बैग का वितरण किया
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०) उमाशंकर की उपस्थिति में जिलाधिकारी कक्ष में नजारत चपरासियों में बैग का वितरण किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि नजारत चपरासियों को शासकीय डाक को सुरक्षित लाने व ले जाने के लिए बैग का वितरण किया जा रहा है।
तहसील मुख्यालय से जनपद मुख्यालय व जनपद मुख्यालय से मण्डल मुख्यालय व शासन तथा परिषद को नजारत द्वारा शासकीय डाक भेजा जाता है, जिसकी सुरक्षा एवं कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें बैग उपलब्ध कराया गया है। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट के कर्मचारी शिवरतन, शिवपूजन, राम किशोर यादव, दयाशंकर मिश्र, जनार्दन चौबे, नन्द कुमार एवं चन्द्रिका को बैग का वितरण किया गया। बैग वितरण के अवसर पर गिरीश चन्द्र मिश्र नाजिर सदर रमाकान्त पाठक नायब नाजिर प्रथम, राज कुमार उपाध्याय, सुभानउल्लाह, अशोक कुमार, नोखई, राम करन, गजेन्द्र, श्रीमती सुशीला मिश्रा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।