अम्बेडकरनगर : 04 की ताबड़तोड़ गोलियां से की गई हत्या दहशत में क्षेत्रवासी,अभी भी पुलिस के हाथ खाली
अर्पित सिंह श्रीवास्तव/दैनिक बुद्ध का संदेश
अम्बेडकरनगर। अमेठी जनपद के शिक्षक समेत उसकी पत्नी और दो बच्चों सहित कुल चार लोगो की ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या किए जाने का तार टांडा नगर के चौक के रहने वाले युवक से जुड़ा होने की सूचना मिल रहीं है। शुक्रवार सुबह ही अमेठी/रायबरेली जनपद की एसओजी टीम के साथ पुलिस अधिकारियों ने टांडा कोतवाली पुलिस से संपर्क कर युवक के घर चौक घंटा के निकट अतिथि विला के पास छापेमारी कर युवक शिवम सोनी पुत्र कल्लू को उसके घर से गिरफतार किया है। लेकिन अभी युवक शिवम सोनी पुत्र कल्लू को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल किए जाने की जानकारी के इतर कोई जानकारी देने से पुलिस गुरेज कर रहीं हैं। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो शिवम सोनी पुत्र कल्लू सोनी अपने परिवार में अकेला लड़का है। और उसकी बहनें एवं माता, पिता उसके साथ टांडा नगर के चौक घंटा घर स्थित अनपूर्णा अतिथि विला के पास ही किराए के भवन में रहते है। इससे पहले इनका और इनके परिवार में अन्य चाचा और पाटीदार का पैतृक निवास काजीपुरा में था जिस पैतृक संपत्ति/भवन को कुछ वर्षाे पूर्व इन लोगो ने आपसी सहमति के आधार पर बेच दिया था। जिसके बाद शिवम सोनी पुत्र कल्लू के अन्य चाचा और पाटीदार रायबरेली जनपद में निवास करने लगे। और पुलिस हिरासत में लिए गए शिवम सोनी पुत्र कल्लू का परिवार यही टांडा नगर चौक घंटा घर के पास अनपूर्णा अतिथि विला के निकट किराए का घर ले कर लगभग एक से दो वर्ष रहने लगा और शिवम सोनी पुत्र कल्लू यही नगर के एक ज्वेलर की दुकान पर रह कर काम करता था शिवम के पिता कल्लू इल्तिफातगंज के एक ज्वेलर के शोरूम पर काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार शिवम सोनी पुत्र कल्लू जो पुलिस हिरासत में फिलहाल है उसके पाटीदार चाचा जो रायबरेली में बसे हैं। उनका एक लड़का है चंदन वर्मा जो इसका भाई लगता है जिसका मृतक शिक्षक के पत्नी से उसकी शादी होने के पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनो की वीडियो कॉल पर बात भी होती थी शिक्षक के परिवार की हत्या किए जाने के पहले आरोपी युवक चंदन वर्मा ने शिक्षिका के वॉट्सएप पर लिखा था कीपांच लोग मरने वाले है और गुरुवार की शाम घर में घुस कर ताबड़तोड़ शिक्षक समेत उसकी पत्नी और बच्चों को गोलियों से भून कर निर्मम हत्या कर दी। और आरोपी चंदन ने शिक्षक को दो गोली उसकी पत्नी को एक गोली एवं मासूम दो बच्चों को एक एक गोली से भून कर हत्या कर दी। अमेठी/रायबरेली जनपद की पुलिस को शक था कि शिक्षक की हत्या करने के बाद आरोपी चंदन अपनी भी हत्या कर लेगा वरन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ अब आरोपी चंदन वर्मा पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है जिसकी गठित पुलिस टीम द्वारा तलास की जा रही हैं। बताया जाता है कि शिवम सोनी पुत्र कल्लू के चाचा नाम न मालूम का चंदन वर्मा लड़का है और चंदन वर्मा से शिवम सोनी पुत्र कल्लू का संपर्क था जिसके संदेह के आधार पर पुलिस ने छान बीन करने के उद्देश्य से शिवम को गैर जनपद रायबरेली/अमेठी की पुलिस ने टांडा कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम के साथ उसके चौक घंटा घर स्थित मकान से उसकी गिरफ्तारी कर उठाया है। जिसे पुलिस टीम द्वारा जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुंभ के पास ले गई हैं। हालांकि उक्त प्रकरण में अभी फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है अब पुलिस के बयान आने तक घटना के सत्यता की पुष्टि किया जाना संभव नहीं है। इस संदर्भ में टांडा कोतवाल से जानकारी लेना चाहा गया लेकिन उनका फोन किसी अन्य ने उठाया और साहब के आराम किए जाने की बात बताई।