डुमरियागंज : 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर पेंशन संवैधानिक मार्च का होगा आयोजन
दैनिक बुद्ध का सन्देश
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में अटेवा के तत्वधान में मंगलवार को दिन में 3 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
इस बैठक में आगामी 1 अप्रैल को काला दिवस मनाने व 16 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर पेंशन संवैधानिक मार्च निकाले जाने पर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ला ने कहा कि आगामी 1 अप्रैल को सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपने विद्यालय पर हाथ मे कालापट्टी बांधकर कार्य करेंगे। इस विरोध दिवस पर अन्य विभागों के सभी पेंशन विहीन कर्मचारियों की सहभागिता भी होनी है। उन्होंने यह भी कहा कि 16 अप्रैल को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर पेंशन संवैधानिक मार्च भी निकाला जाएगा जिसकी रणनीति बनाई जा रही है। बैठक को विवेक द्विवेदी ,राममिलन गौतम, राकेश वर्मा, अखिलेश चौधरी, विष्णु कांत दुबे आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर प्रेमचंद, पवन कुमार, दिग्विजय राय, रामनाथ, भैया राम ,राजेश कुमार, रवि, राजेश, प्रदीप कुमार ,अंजू देवी, मीनाक्षी, पूजा लक्ष्मी, अखिलेश कुमार गौतम आदि लोग मौजूद रहे।