उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर
बलरामपुर : पिकअप समेत 22 बोटा खैर की लकड़ी बरामद, सात लोगो पर केस दर्ज।
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बलरामपुर। बलरामपुर बनकटवा रेंज की संयुक्त टीम ने पिकअप से ले जा रहे 22 बोटा खैर की लकड़ी को बरामद किया है। टीम को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से सभी लोग फरार हो गए। इस मामले में सात लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसडीओ एमबी सिंह ने मंगलवार को बताया कि चौधरी डीह मार्ग पर रात्रि गश्त के दौरान वन कर्मियों ने लकड़ी लदी एक पिकअप को पकड़ लिया।
वन कर्मियों को देखते ही पिकअप पर सवार चालक व अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। पिकअप में 22 बोटा जंगली खैर की लकड़ी बरामद की गई है। पिकअप व लकड़ी को बनकटवा रेंज में लाकर सीज कर दिया गया है। सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।