रायबरेली : उद्यान मंत्री ने उच्च अधिकारियों संग की बैठक
दैनिक बुद्ध का संदेश
रायबरेली। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने निरीक्षण भवन में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ उद्यान और मंडी परिषद के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने व लंबित कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करने के विषय पर चर्चा की। उन्होंने लालगंज और सरेंनीं के मध्य बेहटा में एक बड़ा स्टेडियम बनाने का निर्णय पर भी चर्चा की। साथ ही भोजपुर मे फल, फूल, सब्जी और अनाज की बड़ी मंडी के निर्माण कार्य पर भी चर्चा की गई। उहोंने इन उत्पादों के रखरखाव के लिए एक कोल्ड स्टोरेज बनाने के निर्माण कार्य पर भी समीक्षा की गई। डलमऊ में निर्माणाधीन वृहद गौशाला एवं पंडित श्रीश चंद्र दीक्षित पर्यावरणीय पार्क के प्रस्ताव पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आवश्यक कार्रवाई करवाते हुए इन कार्यों को जल्द पूरा कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार के अतिरिक्त उद्यान और मंडी परिषद के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।