अपराधउत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यरामपुर
रामपुर : मारपीट में दो अभियुक्त गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का संदेश
मिलक। रामपुर/थाना मिलक द्वारा मारपीट पर आमदा दो नफर अभियुक्तगण मुरारी पुत्र रामसहाय उम्र करीब 40 वर्ष, धर्मसिहं पुत्र मुन्शी सिहं उम्र करीब 35 वर्ष नि0 गण ग्राम कृपिया हप्पू थाना मिलक जनपद रामपुर अन्तर्गत धारा 151/107/116 द0प्र0सं0 के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय एसडीएम कोर्ट मिलक भेजा गया।