उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : सपा नेत्री विभा शुक्ला ने विधवा व वृद्धा महिलाओं को बांटा अगंवस्त्र (साड़ी)
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। विधानसभा-302 शोहरतगढ़ के अन्तर्गत विकास खण्ड बढनी में बाढ़ प्रभावित ग़ाम खैरी शीतल प्रसाद, चिरगहना करौता में वरिष्ठ सपा नेत्री विभा शुक्ला ने रविवार को विधवा व वृद्धा महिलाओं को अगंवस्त्र (साड़ी) बाटा। आपको बता दें कि सपा नेत्री विभा शुक्ला ने टीकर, भुतहवा मटियार के लोगों से मिलकर हाल-चाल भी जाना। इस दौरान सपा वरिष्ठ नेत्री विभा शुक्ला के साथ महबूब आलम, अशोक कुमार निषाद, राम किशोर निषाद, मुन्नी लाल गौतम, राजू चौधरी आदि लोग मौजूद थे।