गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

बांसी : नगर पालिका बांसी का खुला पोल, लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त नलियां पटी सड़के भरे

नगर के जल भराव पर बोले ई ओ लगाई गई हैं टीमें एन एच से भी किया जा रहा है संपर्क

दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी। लगातार चार दिनों से हो रही बारिश ने जहां पूरे क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है वहीं नगर पालिका की जलनिकासी की व्यवस्था का पोल खोल कर रख दिया है। नगर के कोतवाली तिराहा से मुख्य रोड़ वेज चौराहा, कोतवाली तिराहा से पोस्ट आफिस, मिश्रा स्टेट मोड़ से बांसी हॉस्पिटल के आगे तक,लोहिया मंडी टेकधर रोड, न्यायायल परिसर सहित नगर के आधा दर्जन से अधिक जल भराव कि स्थिति बनी हुई है। लोहा मण्डी से टेक धर मन्दिर को जोड़ने वाली सड़क के अगल बगल कुछ लोगों के शौचालयो के गड्ढों के ओवर फ्लो होकर उनका दूषित जल मार्ग पर जमे पानी में मिल जाने से स्थिति बद से बदतर हो गई है आवागमन प्रभावित है और वहां के दुकानदारों और स्थानिय निवासियों के लिए पानी से निकल रही दुर्गन्ध ने स्थिति को नारकीय बना दिया है। न्यायालय परिसर में जल भराव के चलते वहां आने जाने वालों कि मुश्किलें बढ़ गई हैं।

सम्पर्क करने पर ई ओ मुकेश कुमार ने बताया कि जल भराव से निजात दिलाने के लिए टीमें लगाई गई हैं और एन एच के अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण छेत्र में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत छतीग्रस्त कि गई सड़कों कि अब तक मरम्मत न हो पाने के अधिकांश स्थानों पर सड़कें दरक व टूट रही हैं। इसी तरह निर्माणाधीन जिगनिहवा अशोगवा मार्ग पर मालिजोत में जल निकासी कि व्यवस्था न होने के कारण चौराहे पर जल भराव कि स्थिति बनी हुई है और लोगों को माली जोत से पश्चिम कि ओर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे भी दयनीय स्थिति जिगनिहवा = डडवाघाट व जाल्हेखोर मार्ग कि है। सिंचाई विभाग व प्रशासन कि उदाशीनता के चलते इस मार्ग पर धीमी गति व अव्यवस्थित तरीके से हो रहे कार्य से सम्बन्धित छेत्र के लोगों कि मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। जिगनिहवा से गोठवा तक सड़क पर आवा गमन पूरी तरह से ठप हो गया है। लोगों को बांसी= इटवा मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए गोठवा से गदुरहिया, निबियहवा होते हुए महुआ कला तक का सफर तय करना पड़ रहा है। इस स्थिति के चलते तेलौरा, बनोली, डड़वा घाट, जाल्हेखोर, मेचुका, गोठवा, हडहा, मऊ आदि गांव के लोगों को जिगनिहवा पहुंचने के लिए दस किमी तक का अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

Related Articles

Back to top button