गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ में हुई भोजपुरी एलबम शोहरतगढ़ से चला त दवाइयां की शूटिंग

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सोमवार को शोहरतगढ़ कस्बे में भोजपुरी एलबम शोहरतगढ़ से चला त दवाइयां की शूटिंग की गई। शूटिंग एलबम में सिंगर व एक्टर गौरी शंकर देहाती के साथ प्रिया यादव व नेहा सिंह ने अपनी प्रतिभा का बेस्ट करने का प्रयास किया। शोहरतगढ़ के मशहूर डॉक्टर डॉ नसीम अहमद खान के हॉस्पिटल डॉ असरफ़ मेमोरियल हॉस्पिटल में गाने को शूट किया गया। भोजपुरी एलबम में सिंगर व एक्टर गौरी शंकर देहाती के साथ प्रिया यादव के साथ डॉ नसीम अहमद खान व डॉ बबलू खान ने डॉक्टर का रोल भी अदा किया।

एलबम में एक्टिंग जो जीवंत रूपज़ देने के लिए हर संभव प्रयास किये गये। एलबम एक्टर की एंट्री, हीरोइन का स्टेचर पर होना एवं मरीज के रूप में डॉ बबलू खान का प्राथमिक इलाज करना और साथ ही डॉ नसीम अहमद खान का उपचार करना बीडीओ में दिखाया गया है। शोहरतगढ़ निवासी म्यूजिक डायरेक्टर अर्जुन निषाद ने बताया कि वह करीब 200 से अधिक एलबम को म्यूजिक दे चुके है और वे बेस्ट से बेस्ट करने का प्रयास करते है। क्षेत्रीय कलाकारों को बेहतर मंच देने का प्रयास रहता है। महदेइयाँ (खैरा बाजार) निवासी स्थानीय सिंगर व एक्टर गौरी शंकर देहाती ने बताया कि 2019 में उनका एक गाना सोचलु न काहे दिल लगावे से पहले काफी हिट हुआ था। इस हिट वीडियो के बाद उनके साथ घटना भी घटी थी, जिसकी चर्चा उन्होंने इंटरव्यू में कही। चल रहे शूटिंग एलबम के साथ उन्होंने बेहतर करने की बात कही। इसके साथ ही महिला सिंगर व एक्टर प्रिया यादव व नेहा सिंह ने भी इस मुकाम के पीछे के संघर्ष की कहानी को बयां की। म्यूजिक डायरेक्टर ने अर्जुन निषाद ने बताया कि भोजपुरी एलबम ष्शोहरतगढ़ से चला त दवाइयां रेष् को शोहरतगढ़ के रिकार्डिंग स्टूडियो शोहरतगढ़ द्वारा म्यूजिक दी गयी है। एलबम को आगामी 1 सितंबर को सुबह 7 बजे रिलीज़ किया जाएगा। इस दौरान वीडियो डायरेक्टर शिवा दूबे के साथ सहयोगी के रूप में सब्बू सरगम, गिरजेश शर्मा, किशोरी मौर्यवंशी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button