लखीमपुर खीरी : ग्रीन फील्ड अकैडमी में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
दैनिक बुद्ध का सन्देश
लखीमपुर खीरी। ग्रीन फील्ड अकैडमी की सभी शाखाओं में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया और सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती को द्वीप प्रज्वलित कर आवाहन किया गया।तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में नर्सरी व केजी के बच्चों ने अपने रंगारंग प्रोग्राम के द्वारा सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा 9 से 12 की छात्राओं ने देश प्रेम से ओत प्रोत गीतों द्वारा सभी को भाव विभोर किया इसी कड़ी के अंतर्गत हिंदी व अंग्रेजी भाषण प्रस्तुत किया गया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी को देश प्रेम के लिए एकता के सूत्र में बंध कर रहने की सीख दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रशांत मिश्रा व शैक्षिक निदेशक आलोक मिश्रा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।