जनता के सब्र का बांध टूटा और शहर के मुख्य बहराइच लखनऊ मार्ग को कर दिया जाम
जिला अधिकारी बहराइच मोनिका रानी के प्रयास करने के बाद बहाल हुई विद्युत आपूर्ति व्यवस्था
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | शहर का डाफाली पुरवा एवं सरस्वती नगर लगभग 24 घंटे से अंधेरे में डूबा हुआ था | बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी मौके तक नहीं पहुंचा| आक्रोषित मोहल्ले वासियों ने शहर का मुख्य बहराइच -लखनऊ मार्ग जाम कर दिया | देहात कोतवाल एवं तिकोनी बाग चौकी इंचार्ज के समझाने -बुझाने के बाद किसी तरह से जाम तो हटा लेकिन विद्युत आपूर्ति फिर भी बहाल ना हो सकी |मजबूर होकर कलाम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह बिसेन , अधिवक्ता आनंद सिंह सेंगर, सभासद राजीव सिंह, सभासद विनोद श्रीवास्तव राजू लाला की अगुवाई में सैकड़ो मोहल्ला वासियों नें मध्य रात्रि के समय डीएम आवास की तरफ कूच किया | जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तुरंत विद्युत विभाग की उच्च अधिकारियों से संपर्क किया और विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी | जिलाधिकारी बहराइच ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का स्थाई समाधान निकालें ; जिससे इस तरह की अव्यवस्था भविष्य में ना हो |