उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर : कोई नई परम्परा नहीं अपनायीं जायेगी – चौकी प्रभारी खुनुवां
दैनिक बुद्ध का सन्देश
खुनुवां/सिद्धार्थनगर। जिले के शोहरतगढ़ थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी खुनुवां परिसर में शनिवार को गणेश चतुर्दशी व बारावफात त्योहार पर चौकी प्रभारी जगत नारायन यादव के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई। चौकी प्रभारी ने बताया कि बारावफात के जुलूस में गांव के जिम्मेदार लोग मौजूद रहेंगे। कोई नई परम्परा नहीं अपनायीं जायेगी। इस दौरान प्रधान खुनुवां संजय कुमार, करहिया करम हुसैन, भाद मुस्तहकम सद्दाम, दीन मोहम्मद, दिवाकर यादव, मोहम्मद लतीफ, हबीब अहमद, हरिश्चन्द्र यादव, जय प्रकाश कुशवाहा, अंगद सिंह बघेल, विशाल गुप्ता आदि मौजूद रहें।