तमाम समस्याओं को लेकर तहसीलदार सदर बहराइच अनिरुद्ध कुमार को सौंपा गया ज्ञापन पत्र
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच । भारतीय किसान यूनियन भानु बहराइच इकाई के पदाधिकारी एवं किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत जिला मुख्यालय स्थित धरना के प्रांगण में संपन्न हुई ;जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पती राम चौधरी ने की | बैठक में पेयजल व अघोषित विद्युत कटौती, तालाबों में पानी की समस्या तथा छुट्टा पशुओं के साथ ही क्षेत्र में तथा जिले विभिन्न समस्याओं के विरुद्ध कार्रवाई का मुद्दा जोर-जोर से उठाया गया | छ बिंदुओं को लेकर सौपा गया ज्ञापन पत्र ; भारतीय किसान यूनियन भानु बहराइच इकाई के किसान कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत जिला मुख्यालय स्थित धरना स्थल के प्रांगण में संपन्न हुआ | इस मौके पर किसानों व आमजन के विभिन्न समस्याओं को लेकर विशेष चर्चा की गई । जिला अध्यक्ष पती राम चौधरी ने बताया कि प्रत्येक महीने मे किसानों व आमजन की समस्याओं को लेकर मासिक पंचायत जिला मुख्यालय पर किया जाता है । बैठक में वर्तमान में भीषण गर्मी व बरसात में विद्युत विभाग के द्वारा निरंतर बिजली कटौती व फाल्ट जैसे समस्या से आमजन परेशान है । इस तरह जिले में बाढ़ वाले इलाकों में बाढ़ से प्रभावित किसानों आमजन को जो क्षति हुई है उसका सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुरोध संपूर्ण अनुदान लाभ दिलाया जाए | प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के द्वारा जारी निर्देश के तहत जिले के अधिकारियों की अनदेखी के चलते मवेशी सड़कों व किसानों के खेतों में घूम रहे हैं उन्हें गौशालाओं में संरक्षित नहीं किया जाता है | आज ही तमाम समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन पत्र तहसीलदार सदर बहराइच अनिरुद्ध कुमार को सौंपा गया |
किसान पंचायत के मौके पर जिला अध्यक्ष महिला लीला सिंह, मोहम्मद सईद खान आफ़ ताब आलम, राम रुप सिंह,कासिम खां, प्रेम सागर,राम सागर, सरोज कुमारी,तहसील अध्यक्ष विजय कुमार रावत,शिव राम यादव, आदि लोग मौजूद रहे।