गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
अपराधबहराइच

खुटेहना पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता रात के समय फर्जी दरोगा बनकर अवैध वसूली करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

पकड़े जाने पर गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा

दैनिक बुद्ध का सन्देश

पयागपुर बहराइच | आजकल के युवा पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट का तरीका अपना रहे हैं जिससे उन्हें भरपूर पैसा मिल जाए इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े | इसी के तहत पयागपुर थाना अंतर्गत बहराइच गोंडा मार्ग पर 18.06.2024 को समय रात करीब 11.30 बजे उसके वाहन महेन्द्रा पिकअप को उसके चालक मनीष कुमार सिंह व सेल्समैन लक्ष्मीनारायन लेकर मटेरा से गाजीपुर जा रहे थे कि बलभद्र सिंह रैंकवार महाविद्यालय चौकी खुटेहना पयागपुर के पास गोण्डा बहराइच मार्ग पर 02 युवकों रजत शुक्ला पुत्र सर्वेश शुक्ला निवासी घसियारीपुरा नौव्वागढी थाना कोतवाली देहात जिला बहराइच व शिवम पाठक पुत्र संजय पाठक नि0 हालपता आसाम चौराहा थाना दरगाह शरीफ जिला बहराइच द्वारा उसे टार्च दिखाकर रोका गया और बताया गया कि रजत शुक्ला उपरोक्त दरोगा है व शिवम पाठक उपरोक्त ARTO अधिकारी है और उक्त वाहन चालक व सहयोगी को मृत्यु के भय में डालकर अवैध वसूली की बात करने लगे और विरोध करने पर उन्हे मारा पीटा व जीवन समाप्त करने की धमकी दी । जब इसकी सूचना वादी मुकदमा चन्द्रशेखर पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 बाज सिंह पुरवा दा0 धनावा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच ने तहरीर के जरिए थाना स्थानीय पर प्राप्त हुई तो दिनांक 19.06.2024 को मु0अ0सं0 333/2024 धारा 419/420/386/323/504/506/170 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया ; जिसमें फरार चल रहे अपने आपको दरोगा बताने वाले युवक रजत शुक्ला पुत्र सर्वेश शुक्ला को दिनांक 21.06.2024 को समय प्रातः करीब 04.45 बजे थाना पयागपुर क्षेत्र के शुक्ला ढाबा कटेल चौराहा से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय बहराइच रवाना किया गया । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 विपिन कुमार व हे0का0 शत्रुध्न यादव शामिल रहे |

Related Articles

Back to top button