गौतमबुद्धनगर : देशी, विदेशी, बीयर की दुकानों पर गुप्त रूप से कराया जा रहा टेस्ट परचेज
देशी, विदेशी, बीयर और मॉडल शॉप दुकानों का निरीक्षण कर निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने के दिये निर्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
गौतमबुद्धनगर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 अभिनव शाही द्वारा छिजारसी पुस्ते एवं तिगड़ी में देशी, विदेशी, बीयर की दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेज व दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल सिंह द्वारा दादरी मॉडल शॉप, नई मंडी विदेशी, आमका मोड़ देशी, छपरौला मॉडल शॉप ए दुकानों पर गुप्त रूप से टेस्ट परचेज करवाया गया।
दुकान के आस पास और क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना के लिए भी अनुज्ञापियो से बात की गई। इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 चंद्रशेखर सिंह द्वारा सूरजपुर में देशी, विदेशी, बीयर और मॉडल शॉप दुकानों का निरीक्षण कर निर्धारित मूल्य पर ही बिक्री करने के लिए निर्देशित किया और दुकान के आस पास की गतिविधि पर भी निगरानी रखी गई तथा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पी सी दीक्षित द्वारा जहांगीरपुर व थोरा स्थित देशी, विदेशी व बियर दुकानों की सघन चेकिंग की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।